2023 CG CHUNAV MAHA SURVEYBILASPUR NEWSChhattisgarhMUNGELIRaipurTaza KhabarTrending News
Big Breking news : बिलासपुर से अमर अग्रवाल, लोरमी से अरुण साव और तखतपुर से धर्मजीत सिंह का नाम तय
रायपुर। अभी अभी मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा ने बिलासपुर विधानसभा से अमर अग्रवाल, लोरमी से अरुण साव एवम तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह का नाम फाइनल कर दिया है।
भाजपा की अगली सूची में इन नामों की घोषणा कर दी जायेगी । इन नामो के साथ कुछ और नामो को लेकर भी कोर कमेटी ने अपनी सहमति दे दी है। संभवतः अधिकृत रूप से इन सभी नामो की घोषणा मंगलवार को होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
हालाकि की जब तक की पार्टी की ओर से अधिकृत रूप से इन नामो को घोषणा नही कर दी जाती। तब तक किसी भी प्रत्याशी की सीट को कन्फर्म नही माना जा सकता।