Chhattisgarhछत्तीसगढ
		
	
	
ग्राम पंचायत टेमर में बोर खनन एवं पानी टंकी निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
पानी की किल्लत से मिलेगी छुटकारा

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमर में पानी की किल्लत को देखते हुए जनपद मद से स्वीकृत राशि दो लाख रू की लागत से बोर खनन एवं पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन सरपंच ग्राम पंचायत टेमर चंद्र कुमार सोनी जनपद सदस्य टंकेश्वर पटेल के द्वारा किया गया। इससे टेमर वासियों में उत्साह नजर आया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पानी की किल्लत से जूझ रही वार्ड 15 एवं 16 में निवासरत आम जनता को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम के पंच कुलदीप पटेल तीज राम कुम्हार शेष नारायण पटेल योगिता घनश्याम पटेल रामकुमार देवांगन टंकू पटेल बाबूलाल पटेल अजय पटेल पप्पू पटेल रवि कुम्हार तेज लाल पटेल देहरू पटेल तुलसी पटेल मनोज पटेल अधिवक्ता रथ राम पटेल आदि उपस्थित थे।





