1
previous arrow
next arrow
11
previous arrow
next arrow
20
previous arrow
next arrow
1
previous arrow
next arrow

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन Best Mid Range Smartphones in 2023 मिड-रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन की बात करें तो इनमें फीचर्स और कीमत के बीच बैलेंस की कोशिश रहत है। लोअर मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले फोन में अधिकतर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलते हैं। वहीं प्रीमियम मिड-रेंज डिवाइसेज में फ्लैगशिप फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी को कम दाम में ऑफर करने की कोशिश स्मार्टफोन कंपनियों की तरफ से होती है।




बहुत सारी स्मार्टफोन कंपनियां अब बजट से मिड-रेंज सेगमेंट की तरफ शिफ्ट कर रही हैं। 2023 में Nothing, Realme और Motorola जैसी कंपनियों ने कई सारे मिड-रेंज फोन लॉन्च किए हैं जो फ्लैगशिप फीचर्स को कम दाम में ऑफर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं 2023 में लॉन्ब हुए उन बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन (Best Mid-range Smartphones) के बारे में जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन 

यह भी पढ़े: 5100mAh की बैटरी और 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला Redmi Note 13 Pro 5G फ़ोन 4 जनवरी को होगा लांच

रियलमी 11 प्रो प्लस (Realme 11 Pro Plus)

रियलमी 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ आता है। रियलमी ने मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट की परिभाषा बदल दी है। Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 2x और 4x इन-सेंसर जूम ऑफर करता है। डिवाइस लगभग सारे डिपार्टमेंट में शानदार परफॉर्म करता है। 25000 रुपये से कम में आने वाला यह सबसे फास्ट या सबसे बेहतर कैमरा वाला फोन भले ही ना हो, लेकिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जुगलबंदी के साथ आने वाला यह सबसे बेस्ट मिड- रेंज सेगमेंट में से एक है।

मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40)

मोटोरोला के स्मार्टफोन पिछले कुछ सालों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। लेकिन 2023 में ऐसा लगा कि कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है। मोटोरोला एज 40 एक बढ़िया फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन है जो । P68 वॉटर और डस्ट रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम बिल्ड डिजाइन मिलती है। Motorola Edge 40 को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में यह अपने प्रतिद्वन्दियों से पीछे रह जाता है। कमियों के बावजूद मोटोरोला एज 40 बाजार में फिलहाल मौजूद बेस्ट मिड-रेंज फोन में से एक है।

पोको एफ5 (Poco F5)

मिड-रेंज फोन इस्तेमाल करने वाले लोग चाहते हैं कि उन्हें दाम के लिहाज से बेहतर परफॉर्मेंस मिले। पोको एफऽ एक ऐसा ही फोन है। खैपड्रैगन 7+ Gen 1 चिपसेट के साथ भारत में मिलने वाला यह इकलौता फोन है और यह खैपड्रैगन 8 Gen 1 जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। हालांकि, इसमें हीटिंग की थोड़ी समस्या होती है।

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन 

यह भी पढ़े: लड़कियों को खूब पसंद आएगा दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, इसमें मिलती 8900mAh बैटरी और 108MP कैमरा सेटअप

हालांकि, पोको के इस फोन में बिल्ड क्वॉलिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी कुछ खामियां भी हैं। लेकिन अगर आपके लिए इन चीजों के मायने नहीं हैं तो आप 30000 रुपये से कम में इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं। Poco X3 Pro उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प है जो कम दाम में पावरफुल फोन चाहते हैं। यह हैंडसेट 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

नथिंग फोन 2 (Nothing Phone 2)

नथिंग फोन (2) 2023 में लॉन्च होने वाला सबसे यूनीक लुक वाले स्मार्टफोन में से एक है। डिजाइन की बात करें तो यह देखने में नथिंग फोन (2) जैसा ही है। नथिंग के इस फोन में मिलने वाले हार्डवेयर बढ़िया तरीके से ऑप्टिमाइज़ हैं और इसका सॉफ्टवेयर यूजर फ्रेंडली है। यह बाजार में उपलब्ध प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में सबसे बेस्ट फोन में से एक है।

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन 

यह भी पढ़े: फिर एक बार Samsung ने लाया 5000mAh बैटरी और 8GB के साथ सबसे भरोसेमंद 5G स्मार्टफोन

नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यानी मल्टीपल ऐप्स के बीच स्विच करते समय और इनडोर-आउटडोर में फोटोग्राफी के वक्त फोन हैग नहीं होगा। नथिंग ने फोन में Nothing OS 2.5 अपडेट दिया है जिसके चलते फोन में कई सारे नए काम के फीचर्स मिलते हैं। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये में देश में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कटौती के बाद फोन की कीमत 39,999 रुपये हो गई है।

वीवो वी29 प्रो (Vivo V29 Pro)

वीवो वी सीरीज के स्मार्टफोन्स को खासतौर पर बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है। Vivo V29 Pro में पिछले फोन जैसे हार्डवेयर और डिजाइन दी गई है। फोन में दिए गए 12 मेगापिकस्ल टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के चलते इस हैंडसेट से नैचुरल जैसे दिखने वाली फोटो क्लिक की जा सकती हैं।

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन 

वीवो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोन में हैवी वर्क करते समय भी बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है। हालांकि, इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, NFC और ऑफिशियल IP रेटिंग जैसे कुछ जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं। ऐंड्रॉयड 14 अपडेट देने के साथ ही वीवो के इस फोन में कई सारे बढ़िया फीचर्स मिल जाएंगे।

वनप्लस 11R (OnePlus 11R)

2022 में आए वनप्लस 10R ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन OnePlus 11R ने 2023 में उसकी भरपाई कर दी। 2022 के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च हुए वनप्लस 11R में सभी गेम आसानी से चल जाते हैं। कंपनी इस फोन में 3 साल तक ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट ऑफर का वादा करती है।

मिड-रेंज सेगमेंट वाले 2024 के सबसे सस्ते स्मार्टफोनो में शामिल है Vivo, Oppo, Realme, Poco जैसे फ़ोन 

यह भी पढ़े: 108 मेगापिक्सल कैमरा और 12GB RAM वाला Vivo का गजब 5G स्मार्टफोन, कीमत नाम मात्र

वनप्लस 11R स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे रेगुलर फोटो के अलावा शानदार मैक्रो शॉट लिए जा सकते हैं। OnePlus 11R स्मार्टफोन सभी डिपार्टमेंट में बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करता है और 39,999 रुपये के दाम में यह एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *