CG News – चोरी से पहले चोर ने CCTV के सामने मांगी माफी, उठक-बैठक कर उड़ाए वाहन के तार

सूरजपुर – प्रदेश के सूरजपुर जिले से एक अनोखे तरीके से चोरी का मामला सामने आया है. चोर ने NH43 पर गाड़ी गैरेज में तारों की चोरी के दौरान CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक बैठक किया और माफी मांगी है. इसके बाद वहां मौजूद वाहनों के 25 हजार कीमती तारों को चुरा ले गया. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
दुकानदार के मुताबिक, यहां पहले भी गाड़ियों से तार की चोरी हो चुकी है. इस बार चोर लगभग 25 हजार रुपए के तारों को उड़ा ले गया और माफी भी मांगी है. सीसीटीवी फुटेज में चोर कपड़े से चेहरा ढंक कर कैमरे के सामने आकर पहले कान पकड़कर उठक-बैठक करते और माफी मांगते दिखाई देता है. इसके बाद वह गांड़ियों से निकाली तारें चुरा ले जाता है. चोरी के इस अनोखे तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान है.
आखिरी पलों में क्या कुछ हुआ? अब खुलेगा राज, एअर इंडिया के क्रैश विमान के ब्लैक बॉक्स से मिला डेटा
चेहरा कपड़े से ढंके होने के चलेत अब-तक उसे पहचाना नहीं जा सका है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज आरोपी की पहचान करने में जुट गई है.












































































