Bandar Viral Video: अब सब की पोल खुलेगी क्योंकि फाइल चेक करने खुद दफ्तर पहुंचे ‘बंदर मामा’

हर दफ्तर में कौन कितना काम कर रहा है इसकी जांच करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी रहता है। वह सभी के काम पर नजर बनाए रखता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि किसी ऑफिस में यह काम एक बंदर करता हुआ नजर आएगा। जी हां, आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर किसी ऑफिस में बैठकर फाइलों पर नजर घुमाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
फाइल चेक करता हुआ बंदर
सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर इस बार जो वीडियो देखने को मिला वैसा नजारा आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा। वायरल वीडियो में एक बंदर किसी ऑफिस में घूस गया है। वहां टेबल पर कुछ फाइलें रखी हुई हैं। इसलिए एक कुर्सी पर बैठकर बंदर मामा उन फाइलों को चेक कर रहे हैं। बंदर उन फाइलों को इतने गौर से देख रहा है जैसे किसी बड़े घोटाले की जांच उसे सौंपी गई है। इस दौरान वहां मौजूद एक बंदा उसे केले की लालच देता है। मगर बंदर का ध्यान जरा सा भी नहीं भटकता है और केला नीचे गिर जाता है। वह बंदा इसके बाद एक बार फिर उसे लालच देने की कोशिश करता है। इस बार वह केला छीलकर बंदर के सामने पेश करता है मगर बंदर केला तोड़कर गिरा देता है।
देखिए बंदर मामा का वायरल वीडियो
I have so many questions…. pic.twitter.com/e9M9JuhY02
— Cow Momma (@Cow__Momma) October 14, 2023
कहां का है यह मामला?
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Cow__Momma नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ एक मीडिया रिपोर्ट की फोटो शेयर करते हुए बताया गया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 20 हजार लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक बंदे ने लिखा- क्या पता इसके पास भी पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हो। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने लिखा- केले से बात नहीं बनेगी।