बिजनेस

Bakari Palan Business 2024: गाय-भैंस नहीं… बल्कि बकरी का ये बिज़नेस लगाएगा आपकी घर बैठे लॉटरी, सालभर में बना देगा मालामाल जानिए बकरी ये नस्ल

Bakari Palan Business 2024: गाय-भैंस नहीं... बल्कि बकरी का ये बिज़नेस लगाएगा आपकी घर बैठे लॉटरी, सालभर में बना देगा मालामाल जानिए बकरी ये नस्ल

Bakari Palan Business 2024: गाय-भैंस नहीं… बल्कि बकरी का ये बिज़नेस लगाएगा आपकी घर बैठे लॉटरी, सालभर में बना देगा मालामाल जानिए बकरी ये नस्ल .अब पशु व्यवसाय में बदलाव देखने को मिल रहा है. किसान अब गाय भैंस की तुलना में बकरी पालन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. इस व्यवसाय का देश में प्रचलन काफी तेजी से चला है. पशु चिकिस्तक की मानें तो बकरी का पालन कहीं ना कहीं क्लाइमेट पर निर्भर करता है. कई ऐसी बकरी की नस्ल हैं जो उत्तर प्रदेश राजस्थान में पाली जा सकती हैं, लेकिन झारखंड में नहीं.



Toll Tax New Update 2024: अब वाहन चालकों की होंगी मौज, पुरे 17 साल बाद हटने जा रहा Toll Plaza, मिलेंगी ट्रैफिक से हमेशा के लिए छुट्टी जाने

इसके साथ ही बकरियों की तुलना में गाय भैंसों की कीमत ज्यादा होती है. आइए देवघर के पशु चिकित्सा से जानते हैं कि जो किसान बकरी व्यवसाय करना चाहते हैं कि कौन सी नस्ले उनके लिए अच्छी रहने वाली हैं?

Bakari Palan Business 2024: गाय-भैंस नहीं… बल्कि बकरी का ये बिज़नेस लगाएगा आपकी घर बैठे लॉटरी, सालभर में बना देगा मालामाल जानिए बकरी ये नस्ल 

Bakari Palan Business 2024 क्या कहते हैं देवघर के पशु एक्सपर्ट

देवघर के कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित पशु एक्सपर्ट पूनम सोरेन ने लोकल 18 के संवाददाता को जानकारी देते हुए कहा कि झारखण्ड के क्लाइमेट में बकरी की चार नस्ले ऐसी हैं जिनका पालन कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. सबसे पहले ब्लैक बंगाल जिसे देसी बकरी भी कहते हैं. फिर बरबरी, जमुना परी और सिरोही ये चार नस्लें ऐसी हैं, जिसका पालन किसान कर सकते हैं. इन चारों नस्लों की बकरियों का मीट सबसे ज्यादा बिकती है और इन बकरियों की दूध की डिमांड भी ज्यादा रहती है.

Bakari Palan Business 2024 सबसे पहले करें वैक्सीनेट

पशु एक्सपर्ट पूनम सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि जब भी आप किसी बकरी को किसी हाट से खरीद कर लाते हैं, तो सबसे पहले उन बकरियों को गर्म पानी पीने देना चाहिए. इसके बाद फिर उन बकरियों को वैक्सीनेट करना अति आवश्क हो जाता है. ताकि जो पीपीआर वायरस है वह बिलकुल भी नहीं फैले और किसान अच्छे से व्यावसाय कर पाएं.

Bakari Palan Business 2024 साल में दो बार होती हैं गर्भवती

ब्लैक बंगाल, बरबरी, जमुनापरी और सिरोही ये चार बकरी की ऐसी नस्ले हैं, जिनको पालने में किसान को ज्यादा खर्च नहीं उठाना पड़ेगा. किसान 12 से 15 हज़ार में बकरी का पालन कर सकते हैं. वहीं इन नस्लों के बकरे के मीट की काफी डिमांड रहती है. इसके साथ ही जो बकरी है वो साल मे तीन से चार बकरी को पैदा करती है और इन चारों नस्लों की बकरी का दूध भी बाज़ारों में काफी डिमांड रहता है. जैसे ब्लैक बंगाल बकरी एक दिन में एक से दो लीटर दूध देती है, बरबरी 2 से 3 लीटर, जमुना परी तीन से चार लीटर दूध देती है. किसान दूध बेचकर सालभर में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

Bakari Palan Business 2024 खिलाना चाहिए इन बकरियों को ये 

पशु एक्सपर्ट पूनम सोरेन बताती हैं कि इन बकरियों को पालने में ज्यादा दिक्क़त नहीं है. खानपान के मामले में इन बकरियों को हरा चारा, भूसा बाज़रा इत्यादि खिलाकर रख सकते हैं.

LIC Saral Pension Plan 2024: सिर्फ एक बार करना Investment और मिलेगा 10 लाख रिटर्न साथ ही जिंदगीभर 50,000 रुपये की पेंशन, जाने जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *