Automobile

Bajaj कंपनी ने भर-भर के दी खुशखबरी Platina 110 की कीमतों में आई भारी गिरावट तगड़े फीचर्स के साथ मात्र इतने में 

Bajaj कंपनी ने भर-भर के दी खुशखबरी Platina 110 की कीमतों में आई भारी गिरावट तगड़े फीचर्स के साथ मात्र इतने में . बजाज ऑटो भारत की एक लड़ंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई पलटीना 110 ABS को लांच किया है।





यह मोटरसाइकिल भारत में पहेली ऐसी कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो की 100 से 115 cc के सेगमेंट में ABS के साथ आती है। पलटीना 110 ABS असल में पलटीना 110 का ही एक अपग्रेडेड वर्शन है। बजाज पलटीना को बजाज ने पहेली बार 2018 में भारत के अंदर लांच किया था।

Also read this:-गरीबो के बजट में Jio ने लांच किया मात्र 1,499 रूपये में 50MP ट्रिपल कैमरा और 6000mAh की धाकड़ बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन 

New bajaj paltina 110 abs model attractive look design

पलटीना 110 ABS में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको पलटीना 110 में देखने को मिल जाता है। हलाकि इस बाइक में आपको हलोजन की हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की एक LED DRL के साथ आती है। इस बाइक में आपको नक़ल गॉर्ड, क़ुलीटेड सीट, णिट्रोक्स स्पिरंग ऑन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एलाय व्हील टियूबलेस टायर के साथ देखने को मिल जाते है। इस बाइक को भारत के अंदर तीन आकर्षित रंगो में लांच किया गया है।

New Bajaj Paltina 110 ABS Model Key Features

पलटीना 110 ABS में आपको सिंगल चैनल ABS फ्रंट व्हील पे देखने को मिल जाता है, जो की 240 mm के सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इस बाइक के रियर में आपको 110 mm का ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। ABS एक ऐसा फीचर है, जो की पहिये को ब्रैकिंग के दौरान लॉक होने से बचता है। ऐसा होने से ब्रैकिंग का डिस्टेंस भी कम होता है और गाडी में स्टेबिलिटी भी आती है। ABS सिस्टम गीली, पथरीली या एस्फाल्ट वाली सड़को पे भी इमरजेंसी ब्रैकिंग के लिए काम में आजाता है।

New bajaj paltina 110 abs model strong performance

पलटीना 110 में आपको 115 cc का DTS i इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 7,000 rpm पे 8.4 bhp की पावर और 5,000 rpm पे 9.81 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। साथ ही इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 122 kg का कर्ब वजन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आपको 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है। इस बाइक के अंदर आपको 807 mm की सीट हाइट और 200 Mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन115 cc DTS i
पावर7,000 rpm पे 8.4 bhp
पीक टार्क5,000 rpm पे 9.81 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
कर्ब वजन122 kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी11 लीटर
सीट हाइट807 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस200 mm

new bajaj paltina 110 abs model affordable price

बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज ने इस बार भी ऐसा ही किया है। बजाज की पलटीना 110 ABS की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹78,378 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के नादर हीरो की स्प्लेंडर, TVS रेडों, हौंडा शाइन जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

new bajaj paltina 110 abs model down payment

इस बाइक पे आपको दो साल की वारंटी और पांच साल की फ्री सर्विस बजाज ऑटो के तरफ से देखने को मिल जाती है। आप इस बाइक को केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भरकर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹1896 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की बाइक के लिए।

Also read this:-TVS Rider 125 को टक्कर देने इंडियन मार्केट में आ गयी नए अट्रैक्टिव लुक के साथ Bajaj की Pulsar 125 बाइक जानिए फीचर्स और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *