Aprilia Sports बाइक का प्रोडक्शन हुआ शुरू, सुपर मॉडल RS 457 के लुक और फीचर्स देते है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर
Aprilia Sports बाइक का प्रोडक्शन हुआ शुरू, सुपर मॉडल RS 457 के लुक और फीचर्स देते है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर जॉन अब्राहम के पास जब सबसे पहले अप्रैलिया की बाइक देखी गई थी तो लोगों को इस बाइक के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई थी। यूरोपीय मेड इस बाइक में शानदार लुक और दमदार इंजन मिलता है। अब इसी कंपनी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती सुपर बाइक RS 457 को लांच कर दिया है।
Aprilia RS 457 बाइक के फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए है। इसमें एलईडी लाइट्स, राइड बाय वायर थ्रोटल, एलइडी लाइटिंग, फ्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, ABS, 5 इंच का टीएफटी डिस्पले, एंटी रोल सिस्टम और अन्य कई चीजे शामिल है।
Aprilia Sports बाइक का प्रोडक्शन हुआ शुरू, सुपर मॉडल RS 457 के लुक और फीचर्स देते है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर
इसके प्रोडक्शन के कारण इसकी कीमत कम होने का चांस काफी ज्यादा है। फिलहाली इसे इटली से इंपोर्ट किया जाता है। अगर यह भारत में ही बनने लगी तो इसकी लागत कम होगी। जिसके कारण ग्राहकों को यह काफी कम कीमत में मिलनी शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि इसके बाद इसकी सेल बढ़ जाएगी।
Aprilia Sports बाइक की कीमत
Aprilia Sports बाइक का आ रहा ये सुपर मॉडल जिसके लुक और फीचर्स पर फ़िदा है जॉन अब्राहम भी देती है Kawasaki Ninja और Yamaha R3 को कड़ी टक्कर इसकी कीमत यहां पर 4.10 लाख रखी गई है। वही कंपनी ने बताया है किसकी डिलीवरी मार्च में शुरू हो जाएगी। अगर आपको अप्रैलिया के बारे में नहीं पता है आपको जानकर खुशी होगी कि वेस्पा बनाने वाली कंपनी Piaggio ही अप्रैलिया की मालिक है अब यही Piaggio भारत स्थित अपने फैक्ट्री में इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है।
Aprilia RS 457 Sports Bike का प्रोडक्शन शुरू
Aprilia RS 457 एक ऐसी दमदार बाइक है जो KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और Yamaha R3 को टक्कर देने वाली है। डिजाइन के मामले में भी अप्रैलिया की यह बाइक डुकाटी जैसी लगती है, जिस कारण से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आगे की तरफ इसके फ्रंट स्लिक हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लैंप इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। इस स्पोर्ट्स बाइक में फुल फायरिंग क्लिप ऑन और रियर सीट फुटपेग दिए गए है।
Aprilia RS 457 Sports Bike इंजन का पॉवर
Aprilia RS 457 में 457 सीसी का लिक्विड कोड पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन बहुत ही पावरफुल है इसके द्वारा 47 बीएचपी का पॉवर 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स साथ आने वाली यह बाइक ट्विंस पर अल्युमिनियम फ्रेम पर बनी हुई है। इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।