AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrime

उडिसा के एक अंतराज्यीय तस्कर को गिर0 कर उसके कब्जे से 07 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,40,000 रूपये जप्त

रिपोर्टर- सुकिशन कश्यप

दिनांक 06/03/2024 को हमराह स्टाफ के मय शासकीय वाहन के वाहन चेकिंग हेतु सम्पूर्ण विवेचना कीट के पलसापाली बेरियर की ओर रवाना हुआ था पलसापाली बेरियर पहुंचकर बेरियर में तैनात आरक्षक को वाहन चेकिंग में शामिल कर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि कुछ समय बाद पदमपुर उडिसा की ओर से एक बीना नंबर नीला रंग का TVS Jupiter 125 स्कूटी का चालक हमारे पुलिस वाहन व चेकिंग को देखकर हडबडा कर वाहन को मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडे। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल सुना पिता चैतन्य सुना उम्र 26 साल जाति गाडा निवासी देवली थाना पदमपुर, जिला बरगढ उडिसा जिसके कब्जे से कुल 07 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,40,000 रूपये को परिवहन करते मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को जरिए मोबाईल फोन के दिया गया। अप. क्र. 122/2024 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
अनिल सुना पिता चैतन्य सुना उम्र 26 साल जाति गाडा निवासी देवली थाना पदमपुर, जिला बरगढ उडिसा

जप्त सामग्री

01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी मादक पदार्थ गांजा 07 किलो ग्राम कीमती 1,40,000 रूपये
02. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर नीला रंग का TVS Jupiter 125 स्कूटी कीमती 70,000/- रूपये ,03. एक समसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये
जुमला किमती 2,20,000 रूपये (दो लाख बीस हजार रूपये)

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *