सक्ती जिले के 90 हजार 947 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वी किस्त में 24.34 करोड की राशि का हुआ हस्तांतरण
जिले के सभी विकासखण्डों में "पीएम किसान दिवस" का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष – आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त जारी होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय “पीएम किसान दिवस” के रूप में कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर सभागार जिला सक्ती में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर राशि का हस्तांतरण किए।
KORBA BREAKING : कोरबा जिला जेल से 4 कैदी फरार, 25 फीट ऊंची दीवार कूदकर दी पुलिस को चुनौती
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत सक्ती के सभापति श्रीमती विद्या सिदार, कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत सक्ती के सभापति श्री टंकेश्वर पटेल, संचार एवं संकर्म समिति जनपद पंचायत सक्ती के सभापति श्री सत्यप्रकाश महंत, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री तरूण कुमार प्रधान ने कार्यकम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किये। उपसंचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले को 20वी किस्त के रूप 90947 कृषकों को राशि 24.34 करोड डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरण हुआ। जिसमें सक्ती 21390, मालखरौदा 21811 जैजैपुर 26389 एवं डभरा 21357 हितग्राही लाभांवित हुये। पी एम किसान दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर एवं वेबकास्ट के माध्यम से कृषकों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और किसान उपस्थित थे।