AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सौंपी बड़ी जिम्मदारी, रायबरेली का AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया
रायपुर : रायबरेली लोकसभा सीट के लिए भूपेश बघेल को कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। वही अशोक गहलोत को अमेठी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह और बसपा प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद समेत आठ के नामांकन पत्र वैध करार दिया।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब आठ प्रत्याशी मैदान में रह गए। छह मई को नाम वापसी के बाद स्थितियां पूरी तरह से साफ हो जाएगी। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान राहुल गांधी के नामांकन निरस्त करने के लिए एक आपत्ति की गई।
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सौंपी बड़ी जिम्मदारी, रायबरेली का AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया
यह आपत्ति राहुल गांधी के नामांकन पत्र के स्वीकृत होने के बाद आई। लिखित रूप से शाम चार बजे के बाद आपत्ति आई। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने उक्त आपत्ति को पोषणीय न पाते हुए निरस्त कर दिया।