Airtel ने दिया तगड़ा झटका! अब नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar Subscription

टेक जगत से बड़ी खबर है. जहां कंपनी ने Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है. दरअसल जमाना OTT का है. हर कोई हर मूवी-वेब सीरीज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में देखना पसंद करता है. ऐसे में ग्राहकों की सहूलियत के लिए इंडियन टेलीकॉम कंपनी Airtel बीते कुछ महीनों से अपने अफोर्डेबल प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही थी. यानि आपको केवल रिचार्ज प्लान्स का पैसा देना है, जिसमें आपको डेटा-कॉलिंग के साथ-साथ OTT बेनिफिट्स बिल्कुल निशुल्क मिल रहे थे, मगर अब Airtel ने अपना ये प्लान बदल लिया है, जिससे यूजर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है…

दरअसल Airtel पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार खरीद सकते हैं. इन सारे रिचार्ज प्लान्स में आपको डेटा-कॉलिंक से जुड़ी अलग-अलग बेनिफिट्स मिल जाएंगे, मगर अब Disney+ Hotstar OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. जी हां… कंपनी के हालिया फैसले के मुताबिक रिचार्ज प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने ये 399 रुपये के Airtel रिचार्ज प्लान पर लागू किया है, जिसमें आपको डेटा+ कॉलिंग के साथ 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता था. मगर अब आपको ये बेनिफिट नहीं मिलेगा.

निराश न हों…

हालांकि कंपनी ने अपने यूजर्स को पूरी तरह से निराश नहीं किया है, क्योंकि इसकी जगह Airtel अपने ग्राहकों के लिए एक नया बेनिफिट दे रही है, जो कि है Airtel Xstream Play. जी हां… जहां एक ओर कंपनी ने Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन रिमूव कर दिया है, वहीं दूसरी जगह यूजर्स को Airtel Xstream Play का एक्सेस भी दिया है, जिसमें आपको 15 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है.

हालांकि कंपनी ने ये फैसला सभी रिचार्ज प्लान्स को लेकर नहीं लिया है. अभी भी अगर आप Airtel के दूसरे प्लान्स जैसे 499 रुपये, 839 रुपये और 3359 रुपये के प्लान खरीदते हैं, तो आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *