AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentTaza Khabarमनोरजन
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद इस शख्स के साथ पूल में मस्ती कर रहीं नताशा, वीडियो देख फूटा क्रिकेटर्स के फैंस का गुस्सा
सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। हार्दिक पांड्या से अलगाव के बाद से ही नताशा अलग जिंदगी बिता रही हैं। साल 2020 में नताशा और हार्दिक एक हुए थे। साल 2024 में जुलाई में ने दोनों ने अपनी शादी के चार साल बाद अलग होने की घोषणा कर दी। इस ऐलान के बाद नताशा एक लंबी वेकेशन के लिए अपने घर सर्बिया चली गईं। अब उनकी वापसी हुई है और वो काफी खुश नजर आ रही हैं। उनका ज्यादा वक्त सर्बियाई फिटनेस ट्रेनर और मॉडल एलेक्जेंडर इलिक के साथ इन दिनों गुजर रहा है। दोनों को साथ घूमते, समय बिताते, डिनर करते और वेकेशन मनाते साथ देखा जा रहा है। इन दिनों दोनों एक साथ गोवा में वक्त बिता रहे हैं।