Chhattisgarhछत्तीसगढ

Naxalites Surrender: 26 नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद बीजापुर में बड़ा सरेंडर, 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Bijapur News : बीजापुर में मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद रविवार, 23 मार्च को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों ने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी, ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया.

अगर आप गर्मी में बीयर पीने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान… यहां बीयर की बोतलों में गंदे पानी भरकर हो रही है सप्लाई

बीजापुर में अब तक 107 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में AOB डिवीजन सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य, समेत प्लाटून मेम्बर्स शामिल हैं. बता दें कि अब तक बीजापुर में 107 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Chhattisgarh : वकील पर हमला… कोर्ट के सामने युवक का अपहरण

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया 

शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 14 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मारे गए इन नक्सलियों पर 87 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं इन नक्सलियों के पास से जवानों ने एके 47, एसएलआर, इंसास, थ्री नॉट थ्री जैसी घातक बंदूकें बरामद की थी. इसके अलावा देशी राकेट लांचर, बीजीएल लांचर व अन्य विस्फोटक हथियार भी मौके से बरामद हुए. साथ ही बड़ी मात्रा में वर्दी, दवाईया, साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए थे.

Related Articles