Advance टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में KTM की लाइन हाजिर करने आ गयी 304km रेंज के साथ Ultraviolette F77 Electric बाइक
Advance टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में KTM की लाइन हाजिर करने आ गयी 304km रेंज के साथ Ultraviolette F77 Electric बाइक। Indian Market में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग ने कई नई और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों को हमारे देश की ओर आकर्षित किया है।
सभी कंपनियां अपने बेहतरीन और दमदार Electric वाहनों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में Market में पेश करने में लगी हुई हैं। गाड़ियों के साथ-साथ Electric स्कूटर और Bike भी ज्यादा हैं। ऐसे में आज हम एक ऐसी Electric Bike के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Market में तहलका मचाने के लिए आ चुकी है।
Also read this:-TVS Raider 125 को अपना भौकाल दिखाने और गरीबों के बजट में फिट बैठने आ गयी 80Kmpl माइलेज के साथ Honda SP Shine नए किलर लुक में…
Ultraviolette F77 Electric बाइक के सभी फीचर्स
इस Electric Bike का नाम है- Ultraviolette F77, जिसमें बेहतरीन Features और शानदार लुक के साथ-साथ लंबी रेंज भी है। ऐसे में ग्राहकों को ये Electric Bike काफी पसंद आ रही है. तो आइये जानते हैं Ultraviolette F77 Electric Bike के Features और कीमत के बारे में –
Ultraviolette F77 Electric कीमत
Ultraviolette F77 Electric Bike को कंपनी ने 3.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Market में पेश किया है।
Ultraviolette F77 Electric Bike Advance Features
Ultraviolette F77 Electric Bike में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन Features दिए गए हैं। इस Bike में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, वन टच Self स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, वन टच Self स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे Features देखने को मिलते हैं।
Ultraviolette F77 Electric Bike रेंज
Ultraviolette F77 Electric Bike में 30 Kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस Bike को सिंगल चार्ज में लगभग 304 km की रेंज आसानी से तय करने में मदद करती है। इसके अलावा इस Bike में 4 Kw BLDC मोटर भी है, जो इसे 152 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाती है।
Also read this:-15 Pro Max पर भारी पड़ा Redmi Note 13 Pro Max 5G लुक और 32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी ने लूट ले गया पूरा टेक मार्केट मात्र इतनी-सी…