CG में पीएम आवास पर चला प्रशासन का बुलडोज़र… ग्रामीणों और अफसरों के बीच हुई नोंक-झोंक
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्रामीण के बन रहे प्रधानमंत्री आवास को ही ढहा दिया है. इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है. अफसरों और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक की स्थिति बनी रही . मामला जिले के फरसगांव का है.
ये है मामला
दरअसल जिले के फरसगांव तहसील अंतर्गत पूर्वी बोरगांव में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास हो रहे अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर तोड़ दिया. बिना सूचना के अतिक्रमण पर हुए कार्रवाई को देखकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अतिक्रमण स्थल पर एकत्रित हो गए और ग्रामीण और अधिकारियों के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिली.
फरसगांव तहसील में प्रकरण चल रहा है. सुबह जब घर पर बड़े व्यक्ति नही थे तब राजस्व की टीम पहुंची और जेसीबी से निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया गया.
CG में पीएम आवास पर चला प्रशासन का बुलडोज़र… ग्रामीणों और अफसरों के बीच हुई नोंक-झोंक
नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया गया
वहीं फरसगांव एसडीएम ने बताया कृषि विज्ञान केंद्र के आबंटित 25 एकड़ के भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर नियमानुसार अतिक्रमण को हटाया गया था. 2021 से उनका अतिक्रमण प्रकरण दर्ज था. उसमें बेदखली आदेश पारित होने के बाद अतिक्रमण को हटाया गया है. वहीं बिना सूचना के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर ग्रामीण में नाराजगी देखने को मिली और ग्रामीण इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कर रहे हैं.