Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई अबॉर्शन की दवा, युवती की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से अबॉर्शन की दवा खाने से मौत का मामला सामने आया है. शबर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महामायापारा निवासी एक 22 वर्षीय युवती की मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतका की पहचान प्रिया पावले के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले में ही नाना-नानी के यहां रहने वाले एक युवक ने उसे गर्भपात की गोली दी थी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और अंततः उसकी मौत हो गई.

CG BREAKING: कांग्रेस कार्यकर्ता समेत पांच की नक्सलियों ने की हत्या, इलाके में दहशत

दरअसल इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका प्रिया पावले अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महामायापारा में रहती थी. वहीं पास में ही रहने वाले युवक गोलू विश्वकर्मा से उसके प्रेम संबंध थे. इस दौरान दोनों मिलते जुलते थे बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व पता चला कि प्रिया गर्भवती हो गई थी, लेकिन उसके घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी.

रविवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर प्रिया की छोटी बहन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में गोलू और उसके चाचा मनोज विश्वकर्मा मिले. अस्पताल ले जाने की बात पता चलने पर दोनों भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवती की गंभीर हालत देखकर जब उन्हें ब्लड लाने कहा गया तो वे वहां से चले गए और वापस नहीं लौटे.

CG News : 18 तहसीलदारों और अधीक्षक भू-अभिलेख अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर पद पर किया गया प्रमोट, देखें पूरी लिस्ट

परिजनों को नहीं थी जानकारी 

नर्सें ब्लड का इंतजार करती रहीं और परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं थी. काफी देर बाद जब प्रिया की मां अस्पताल पहुंचीं तो बेटी बेसुध हालत में मिली. अस्पताल स्टाफ ने बताया कि युवती ने गर्भपात की गोली खाई थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी. शाम करीब 5:07 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मृतिका की मां और बहन के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर की निगरानी में कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026