AAj Tak Ki khabarJharkhand

मोदी बरनवाल सेवा समिति निरसा विधानसभा के द्वारा अहिवरण जयंती का आयोजन किया

धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट

धनबाद/निरसा: मोदी बरनवाल सेवा समिति निरसा विधानसभा के द्वारा अहिवरण जयंती का आयोजन मुगमा स्थित गोपालपुरा पंचायत के सतनाली में हुआ। मौके पर समाज के अध्यक्ष दिनेश बरनवाल ने राजा अहिवरन के जीवन पर प्रकाश डाला। राजा अहिवरन सूर्यवंशी राजा के साथ-साथ बरनवाल बनिया मोदी समाज के पुरोधा थे। राजा अहिवरन अभी के वर्तमान समय बुलंदशहर जो अपने शासनकाल के दौरान उस नगर का नाम बरन नगर रखा गया था। बरन नगर का इतिहास बहुत ही पुराना है और सूर्यवंशी सम्राट अपने कुलदेवी मां काली की एक मंदिर का निर्माण अपने राज में करवाया था। उक्त मौके पर राजा अहिरन के चलचित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया, उक्त अवसर पर समाज के सचिव रणजीत मोदी कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, सुनीता बरनवाल, ममता बरनवाल, ब्रह्मदेव मोदी, जमुना मोदी संतोष मोदी, दिनेश बरनवाल, संजय सहारा, मधु बरनवाल, देवराज बरनवाल, श्याम मोदी सहित 50 की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *