Automobile

आ रही डबल डोज़ वाली 545Km की धाकड़ रेंज के साथ Rivot की NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से OLA, Ather 450X की लगाई लंका

आ रही डबल डोज़ वाली 545Km की धाकड़ रेंज के साथ Rivot की NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स से OLA, Ather 450X की लगाई लंका। आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएँगे जिसने सिर्फ एक चार्ज में 545 किलोमीटर की रेंज कवर करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Rivot NX100 electric scooter जिसे रिवोट मोटर्स नामक कंपनी ने लांच किया है।





इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके इसे इतनी ज्यादा रेंज देने के काबिल बनाया है। कंपनी ने बताया है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग तो शुरू हो गयी है और बहुत ही जल्द इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच भी कर दिया जायेगा।

Rivot NX100 Electric Scooter Features 

Rivot NX100 electric scooter काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है जैसे डिजिटल डिस्प्ले जो कि ज्यादातर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आता है, साथ में इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB पोर्ट, डबल डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइट्स, आदि।

Rivot NX100 Electric Scooter बैटरी और रेंज 

बात करें रिवोट NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली बैटरी की तो इसमें बहुत ही पावरफुल ip57 रेटेड लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में नार्मल चार्जर से मात्रा 4 से 5 घंटे का समय लगता है वहीँ अगर इसे चार्जिंग स्टेशन पे ले जेक चार्ज करवाया जाये तो तो हाइपर चार्जिंग की मदद से मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। रिवोट NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में टोटल दो बैटरी लगायी गयी हैं जो की रिमूवेबल हैं और एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज करके टोटल 545 Km की रेंज प्रोवाइड कर सकता है।

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और टॉप स्पीड

Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिज़ाइन भी काफी शानदार है जिसकी वजह से ये जब रास्ते पर चलता है तो लोगों ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेता है। बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर की तो इसमें एक काफी पावरफुल 4 KwH की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिस से इस स्कूटर को काफी बढ़िया स्पीड प्रदान होती है, रिवोट NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 110 किलोमीटर प्रति घंटा, ये स्पीड एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से काफी ज्यादा है।

Rivot NX100 Electric Scooter कीमत और EMI प्लान्स 

बात करें Rivot NX100 electric scooter की कीमत की तो ये आता है मात्रा 1 लाख 30 हज़ार रुपए की एक्सशोरूम कीमत में। कंपनी की तरफ से काफी सरे मंथली EMI प्लान्स भी प्रोवाइड करवाए जाते हैं। अब देखना ये है कि क्या ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने किये गए वादों पे खरा उतर पता है या नहीं।

यह भी पढ़े :-माताओं एवं बहनों के लिए खुशखबरी अब प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के चलते 600 रूपए में मिलेगी LPG Gas Cylinder साथ ही 357 रूपये की सब्सिडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *