ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : पसान वन मंडल में हाथी के हमले में युवक की मौत, शौच के लिए गया था रामदयाल; क्षेत्र में दहशत का माहौल

Korba News : कोरबा जिले के पसान वन मंडल क्षेत्र के कुम्हारीसारी गांव में शुक्रवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में 23 वर्षीय रामदयाल टीकम की दर्दनाक मौत हो गई। रामदयाल रोजाना की तरह सुबह शौच के लिए घर के पीछे जंगल की ओर गया था। इसी दौरान उसका सामना एक आक्रामक दंतैल हाथी से हो गया। रामदयाल ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर नक्सलियों का तांडव… मुंशी को घर से बाहर निकालकर मुंह में मारी गोली

ग्रामीणों के अनुसार, रामदयाल सुबह शौच के बाद वापस लौट रहा था जब अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। कुछ लोगों ने जंगल में हाथी को देखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी एक दिन पहले ही क्षेत्र में आया था और इसकी आक्रामकता के कारण लोग दहशत में हैं।
मरवाही से पसान तक हाथी का उत्पात
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मरवाही वन मंडल में भी इस हाथी ने एक व्यक्ति की जान ली थी। इसके बाद यह मरवाही से कोरबा के पसान वन मंडल क्षेत्र में पहुंच गया। कटरा ग्राम पंचायत के तुलसीडीहा में भी हाथी ने घरों के दरवाजे तोड़कर नुकसान पहुंचाया था। क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

वन विभाग की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका। विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए आसपास के गांवों में मुनादी कराई और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगल में न जाएं, शाम को घरों में रहें, और हाथी के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें।

Raipur Hit And Run Case : हिट एंड रन का आरोपी युवक अरेस्ट – तेलीबांधा पुलिस

क्षेत्र में दहशत और मुआवजे की मांग
हाथी के लगातार हमलों के कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथी को क्षेत्र से जल्द से जल्द बाहर किया जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दी जाएगी और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शेष मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

Related Articles