Chhattisgarhछत्तीसगढ

मानवता की शर्मनाक तस्वीर: दर्द से तड़पती गर्भवती महिला ने फर्श पर ही बच्चे को दिया जन्म, डिलवरी के बाद खुद की सफाई

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रसव के लिए गर्भवती महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, लेकिन मौके पर डॉक्टर और स्टाफ नदारद नजर आए. इस स्थिति के कारण दर्द से तड़पती महिला की फर्श पर स्वतः ही डिलेवरी हुई. यह पूरा मामला भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 में 4 रनों से हराकर भारतीय टीम को कराया क्लीन स्वीप का सामना

जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में गर्भवती महिला प्रसव के लिए पहुंची थी. घंटों तक प्रसव पीड़ा से अस्पताल परिसर में तड़पती रही. अस्पताल में कोई डॉक्टर और स्टाफ दिखाई नहीं दिया. अंततः महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

Putin Security Force: पुतिन के साथ साये की तरह रहते हैं ये खूंखार कमांडो, एक इशारे पर करते हैं काम तमाम

सबसे दर्दनाक दृश्य यह था कि डिलीवरी के बाद महिला ने स्वयं फर्श की सफाई की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गंभीर लापरवाही के बावजूद गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.