AAj Tak Ki khabarTrending News

एक रहस्यमयी झील जिसका पानी है गुलाबी, अनोखी खूबसूरती देख चुंबक की तरह खींचे चले आते हैं Tourists

इंटरनेट पर सामने आने वाले कुछ वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि, वास्तव में हम नेचर को अब तक सही तरीके से जान नहीं पाए. खूबसूरत रंगों से रंगी प्रकृति हमें हमेशा चौंका जाती है. नेचर की ऐसी ही खूबसूरती को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा झील का गुलाबी पानी आपको हैरत में डाल देगा. समंदर या झील में पानी का ऐसा रंग शायद आपने पहले नहीं देखा होगा. दरअसल, पानी के इस रंग के पीछे एक खास वजह छिपी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में झील के पानी के बीच से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है. इस झील का पाना नीला, सफेद या हरा नहीं, बल्कि गुलाबी रंंग का नजर आ रहा है. गुलाबी पानी के बीच से गुजरती ट्रेन को देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर ताज्जुब जता रहे हैं. दरअसल, वीडियो के कैप्शन में पानी के इस रंग की वजह बताई गई है.

ये है गुलाबी पानी की वजह

दरअसल, अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस  में गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील है. इस झील का खारा पानी आमतौर पर हर साल अगस्त में रहस्यमयी गुलाबी रंग में बदल जाता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना नाम के गुलाबी रंग के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है. ये अक्सर पानी की सतह के नीचे रहते हैं. आर्टेमिया सलीना, नमकीन झींगा की एक प्रजाति है, सैकड़ों सालों से जिनमें कई बदलाव नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *