AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती : सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आज जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर मैदान सक्ती में आयोजित किया गया। सक्ती जिले में आज सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों और बड़ी संख्या में जिलेवासियों की उपस्थिति में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ राज्य का 24वा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सहित विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया, जिसने आए सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सभी जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों सहित सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सक्ती जिले में आज 24वा राज्य स्थापना दिवस समारोह हम सभी मिलकर मना रहे है जो हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा की भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बहुत संघर्षों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जन-जन के कल्याण के लिए किसानों, युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों सहित सभी वर्ग के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों को प्रदेश के 24वे स्थापना दिवस की बधाई दी। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल ने कहा कि आज हमे छत्तीसगढ़ महतारी कहने का अवसर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के आशीर्वाद से मिल पाया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण हमे 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का सौगात मिल पाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक जनहितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। इसी क्रम में जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरें ने कहा कि आज जिले में हर्षोल्लास के साथ राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने बहुत ही संघर्षों के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण कराया है। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी प्रदेश सहित सक्ती जिले के विकास में शासन प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों, पत्रकारों सहित सभी से सक्ती जिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही हर्षोल्लास का विषय है कि राज्य बने 24 साल हो गए है। हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश ने राज्य निर्माण के बाद अनेक सफलताएं हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की तरह नवीन जिला सक्ती भी तेजी से विकास करे इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है और नवगठित सक्ती जिले का प्रदेश में एक अलग पहचान बनाना है। जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में नगरपालिका बाराद्वार अध्यक्ष श्रीमती रेशमा विजय सूर्यवंशी, श्री रामनरेश यादव, श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभिन्न जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती श्री अरूण सोम, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल सहित जिले के युवा, बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, सभी वर्गों के नागरिक सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।

विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

जिला स्तरीय राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। समारोह स्थल और आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, क्रेडा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल सनसाधन विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग, आदिवासी विकास विभाग, आयुष विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें आमजन को विभिन्न शासकीय योजनाओं व कार्यों की जानकारी प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *