
रस्सी के सहारे, उफनती नदी को पार कर स्कूल जाती है छात्रा, 98 लाख लोगों ने देखा खौफनाक वीडियो
पढ़ाई हमारे लिए बेहद ज़रूरी है. पढ़ाई करके हम अपनी ज़िंदगी को बेहतर और आसान कर सकते हैं. पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को काफी कष्ट उठाना पड़ता है. कुछ लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल जाती हैं, वहीं कुछ लोगों को बहुत ही मुश्किल से सुविधा मिलती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा स्कूल जाने के लिए तमाम कोशिश करती है. उफनती नदी को पार करती है. नदीं में पानी भयानकर रूप से बह रहा है. कुछ भी होने पर यहां कई लोगों की जान भी जा सकती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर लोग कमेंट कर रहे हैं.
https://twitter.com/cctvidiots/status/1650191747975364609?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650191747975364609%7Ctwgr%5Ecd3cb321cf9573cec42963cc280297ddbc09573f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fwith-the-help-of-a-rope-the-girl-child-crosses-the-raging-river-and-goes-to-school-98-lakh-people-watched-the-scary-video-3974863
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्राएं स्कूल में पढ़ाई करने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार करती है. इस वीडियो को देखने के बाद दिल दहल जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को @cctvidiots नाम के यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को 98 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यह वीडियो काफी खौफनाक है. इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने भड़कते हुए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही ख़तरनाक वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत दुख की बात है कि स्टूडेंट्स को ऐसे पढ़ाई करना पड़ रहा है.