
“मेरा दलपत मेरा अभिमान” नारों के साथ दलपत की सफाई में जुटे शहर के गणमान्य…
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24 निगम प्रशासन पिछले 2 वर्ष अधिक समय से दलपत सागर की सौंदर्यकरण सहित सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है. परंतु दुर्भाग्य जनक 2 वर्ष से अधिक समय के बाद भी आज तक तालाब की पूरी तरह सफाई नहीं हो सकी..
आईलैंड के सम्मुख साफ सफाई कर दी जाती है
परंतु सफाई की पोल तब खुल जाती है
जब अंधड़ आंधी तूफान आती है
जलकुंभी जो पीछे बड़ी मात्रा में है वह हवाओं से बह कर सामने आईलैंड पर आ जाती है
इसका मतलब है कि निगम प्रशासन तालाब सफाई के प्रति गंभीर नहीं है
केवल बाहरी तौर पर साफ-सफाई दिखाया जाता है परंतु तालाब के पीछे आज भी बड़े पैमाने पर जलकुंभी हैं.
सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं .परंतु देखरेख के अभाव में लाइटें बंद है .खराब है
आईलैंड के अंदर जो मूर्तियां लगाई गई थी वे टूट कर गायब है .. वर्ष भर पहले इन मूर्तियों को लगाया गया था.. गुणवत्ताहीन कार्यों के कारण 1 वर्ष भी ये मूर्तिया अपने स्थान पर टिक ना सकी …
तालाब की स्थिति को देखकर शहर के गणमान्य नागरिक व्यवसाई पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता
एवं आमजन तालाब किनारे गंदगी को सफाई करने स्वंय मैदान में डटे..
नागरिकों का कहना है सौंदर्य करण के साथ-साथ व्यवस्थापन देखरेख की ज्यादा आवश्यकता है..