जगदलपुर से तिरुपति देवस्थानम के लिए बस सेवा प्रारंभ…प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने किया उद्घाटन..

रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर प्रभारी व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर से तिरुपति बालाजी जाने वाली एक मात्र गुप्ता ट्रेवल्स बस का उद्घाटन कर रवाना किया।
बता दे कि बस्तर के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा कि बस्तर मुख्यालय जगदलपुर से आम लोगो को बस्तर से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी के लिए बस सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्य बस्तर ट्रेवलर्स संचालकगण व लोग मौजूद रहे।
वन्ही दूसरी ओर बस्तर के लोगों ने इस सुविधा से खुशी जाहिर की है।





