
देश में 01 अप्रैल 2023 से कुछ चीजें महंगी और कुछ चीजें सस्ती होने वाली है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार घरेलू उद्योग का समर्थन करने के लिए आयात शुल्क बढ़ाने की योजना बना रही है। इसलिए आने वाले महीने में 01 अप्रैल से निजी विमान, हेलीकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी (आभूषण), हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन जैसी कुछ चीजें महंगी हो सकती हैं।
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से कैमरा लेंस और स्मार्टफोन जैसे आइटम सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक किचन चिमनी और सोने और प्लेटिनम जैसी वस्तुओं की कीमत में बढ़ोतरी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते वक्त ये भी कहा था कि कपड़ें, फ्रोजन मसल्स (frozen mussels), फ्रोजन स्क्विड (frozen squid) ,हींग और कोको बीन्स पर सीमा शुल्क को कम करने का फैसला किया है।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने एसिटिक एसिड, कटे और पॉलिश किए गए हीरे, पेट्रोलियम उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायनों और सेल फोन के लिए कैमरा लेंस पर इम्पोर्ट टैक्स को कम कर दिया है। केंद्र सरकार ने बजट 2023 में कई उत्पादों पर आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी ) बढ़ाया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दावा है कि रसोई की बिजली की चिमनियों पर सीमा शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने प्रयोगशाला में बने हीरों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बीजों पर मूल सीमा शुल्क में भी कटौती की है।
जानिए 1 अप्रैल से क्या-क्या होगा महंगा
1. घरेलू इलेक्ट्रॉनिक चिमनी
2. आभूषण
3. आयातित माल (imported goods)
4. सिगरेट
5. सोना
6. प्लैटिनम
7. चांदी के बर्तन
जानिए 1 अप्रैल से क्या-क्या सस्ता होगा
1. खिलौने
2. साइकिलें
3. टीवी
4. मोबाइल्स
5. इलेक्ट्रिक व्हीकल
6. एलईडी टीवी
7. कैमरा लेंस