लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए स्वर्णिम व ऐतिहासिक निर्णय है छत्तीसगढ़ में मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक कानून का लागू होना – विधायक राजमन बेंजाम

रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने बुधवार को विधानसभा से छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 के पारित होने पर प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर जो कहा सो किया और पत्रकारों की सुरक्षा का वादा निभाया है।
विधायक बेंजाम ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अधीन समस्त पत्रकार साथियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच एवं विधानमंडल की एकरूपता का नतीजा स्वर्णिम ऐतिहासिक निर्णय के रूप में देखने को मिला है । इस कानून के बनने से बस्तर जैसे संवेदनशील एवं ज्वलंत तथा विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को अनुचित अभियोजन और हिरासत से सुरक्षा मिलेगी और आप सभी को निर्भीक होकर सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा ।
विधायक बेंजाम ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून के माध्यम से सुरक्षा के लिए समिति का गठन किया जाएगा जो कि पत्रकारों को प्रताड़ना, धमकी या हिंसा या गलत तरीके से अभियोग लगाने और पत्रकारों को गिरफ्तार करने संबंधी शिकायतों को देखेगी। पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए हमारी सरकार वेबसाइट का निर्माण भी कराएगी जिसमें पत्रकारों से संबंधित प्रत्येक सूचना या शिकायत और उस संबंध में की गई कार्यवाही दर्ज की जाएगी जो इस अधिनियम के आदेश के अधीन होगा। सूचना अपलोड करते समय यदि उस व्यक्ति की सुरक्षा प्रभावित होती है तो शासन ऐसे समस्त उचित उपाय करेगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गोपनीयता रखने और उसकी पहचान छुपाने के उपाय भी हो सकें।