कोरबा जिले के बांकी मोंगरा छेत्र में विधायक प्रेमचंद पटेल का आज विधायक बनने के बाद बांकी मोंगरा क्षेत्र में आज पहली बार आगमन हुआ जिसमे की युवा नेता अश्वनी मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के घुरदेवा, कटाईनार, बांकी चौक में विधायक जी को लड्डूओ से तौला गया साथ ही स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ विधायक द्वारा जनता का आभार कार्यक्रम के तहत विधायक जी ने जनता को अपनी जीत को जनता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास के प्रति जनता का विश्वास की जीत है हम जनता के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास कार्य लगातार करते रहेंगे। में बांकी मोंगरा क्षेत्र की जनता का भारी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे अपने क्षेत्र में बढ़त दिलाई। भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी मिश्रा, भागवत विश्वकर्मा, दीपक बंजारे, आदित्य चौधरी, सूरज मिश्रा, सतीश तिवारी, सुमित अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, ,विकेश झा, सतीश झा, विकास झा, रेशम कुर्रे, अनीता राजपूत एवं क्षेत्र की जनता व्यापारीगढ़ उपस्थित थे।