New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा

New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा

New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा Mutual Fund SIP म्‍यूचुअल फंड्स खासकर इक्विटी सेगमेंट का क्रेज रिटेल निवेशकों में बना हुआ है. SIP में लगातार आ रहा निवेश इस बात को साबित करता है. जून 2023 में भी SIP के जरिए 14,734 करोड़ से ज्‍यादा का निवेश आया. सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अकाउंट्स की संख्‍या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. जबकि इस साल जून में नया SIP रजिस्‍ट्रेशन 27.78 लाख से ज्‍यादा रहा. यह रिकॉर्ड स्‍तर है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स की कैटेगरी का रिटर्न देखें, तो मंथली 10 हजार के निवेश से टॉप स्‍कीम्‍स में 5 साल में ही लाखों का फंड बन गया.



Quant Small Cap Fund क्वांट स्मॉल कैप फंड

इक्विटी कैटेगरी के स्‍मॉल कैप फंड क्‍वांट स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 40.72 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 16.07 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.62 फीसदी और AUM 5,565 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्‍वांट म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था.

New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा 

यह भी पढ़े: लड़कियों को खूब पसंद आएगा दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, इसमें मिलती 8900mAh बैटरी और 108MP कैमरा सेटअप

Nippon India Small Cap Fund निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

इक्विटी कैटेगरी के स्‍मॉल कैप फंड निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 33.41 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 13.57 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.75 फीसदी और AUM 31,945 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था.

New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा 

यह भी पढ़े: Apache RTR से भी धाकड़ लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Honda SP 160, कीमत होगी स्प्लेंडर जैसी

Quant Infrastructure Fund क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

इक्विटी कैटेगरी के सेक्‍टोरल फंड क्‍वांट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍मॉल कैप फंड ने लंबी अवधि में निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो निवेशकों को 32.74 फीसदी सालाना SIP रिटर्न मिला. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस स्‍कीम में 10 हजार मंथली एसआईपी से बीते 5 साल में बढ़कर 13.36 लाख रुपये का तगड़ा फंड बन गया. इस स्‍कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 30 जून 2023 तक स्‍कीम का एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.64 फीसदी और AUM 925 करोड़ रुपये रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड ने इस स्‍कीम को 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च किया था.

New Mutual Fund SIP 2024: आप भी 5 सालो में ही बन सकते हो 16 लाख के मालिक, बस करना होगा महीने इतने पैसे जमा 

यह भी पढ़े: Shramik Sulabh Awas Yojana गरीब व्यक्तियों का घर बनाने का सपना होगा पूरा इस योजना के लिए सरकार दे रही 1.50 लाख रुपए

डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां फंड की परफॉर्मेंस दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. inn24news.in इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *