143 सांसदों का निलंबन अविलम वापस ले, झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस ने विरोध मार्च किया, मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस संजोजक सह धनबाद इंटक क़े जिलाध्यक्ष अशोक मोदक क़े नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओ को लेकर बलियापुर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय से लेकर बलियापुर चौक तक विरोध मार्च किया गया साथ ही इस तानाशाह सरकार मोदी और अमित शाह का पुतला दहन किया गया साथ ही कहा गया की निलंबन किये गये 143 सांसदों का निलंबन अविलम वापस ले अन्यथा सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी कांग्रेस !जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित झारखण्ड कॉडिनेटर कमरान अख्तर, जिला महासचिव राजा खान, मानिक बावरी, जैकी पाल, मंजूर खान, सद्दाम खान, जित्तू मोदक, पप्लू पांडेय, मानिक कालिंदी, विवेक कालिंदी, अनिल सोरेन, सिकंदर यादव, परशुराम कालिंदी, अनिल पासवान, विक्की रवानी, गुड्डू, पप्पू रजवार, अरबाज, राकेश बाउरी, तथा संकोड़ो युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।