धनबाद/निरसा : ईसीएल मुगमा एरिया के बरमुड़ी ओसीपी में शनिवार की सुबह अवैध खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोयला चोरों ने आनन-फानन में उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि मैथन पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह शनिवार को भी बरमुड़ी ओसीपी की बंद पड़ी इंकलाइन में दर्जनों की संख्या में लोग कोयला काटने के लिए अवैध मुहाने में घुसे थे। कोयला काटने के दौरान एक बड़ी चट्टान एक युवक के हाथ के ऊपर गिर गई, जिससे उसका हाथ शरीर से अलग हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। कोयला तस्कर घायल युवक को वहां से लेकर फरार हो गए और गुपचुप तरीके से स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल युवक चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नदी धौड़ा निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद कोयला तस्करों ने अवैध मुहाने को ढक दिया है। इस संबंध में पूछने पर मैथन ओपी प्रभारी विकाश कुमार यादव ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया ।
Related Articles

चेंबर ऑफ एंड कॉमर्स कोरबा के नवीन अध्यक्ष योगेश जैन पहुंचे बांकी मोंगरा, व्यापारियों संग की बैठक
July 23, 2025

चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे भाजपा के दिग्गज, जानें शाह, नड्डा और राजनाथ के कार्यक्रम
June 16, 2023

CG : बीच सड़क हुड़दंगई.. चलती कार में युवक दिखा रहे थे जानलेवा स्टंट, मौज के चक्कर में पहुंचे जेल
March 17, 2023