अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण अभियान टोली गठन के लिए बैठक
रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष
जांजगीर चांपा : अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण हो चुकी है जिसमें 22 जनवरी 2024 को श्री राम जी की नवीन विग्रह विराजित होगी जिसकी प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11 बजे से पारंभ होगी उससे पहले भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोध्या से आए अक्षत पुष्प एवम् आमंत्रण पत्र प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा जिसके लिए जांजगीर चांपा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस) की अगुवाई में गांव गांव हर चौराहे रामायण मंडली सार्वजनिक स्थानों में जाकर जन जन को जागरूक करते हुए ग्राम पंचायत नवागांव,ब्राम्हण दर्री, मौहाडीह,गिधौरी, सभी स्थानो पर धर्माचार्य ज्योतिष वेदाचार्य एवम भागवताचार्य पं. कृष्णा दुबे जी महाराज, छेदी महंत जी दिलीप बरेठजी,एवम श्याम साहू जी की अगुवाई में कार्य सम्पन्न हुआ हर गांव के जन मानस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसमे उनके सहयोगी के रूप रामानुज राठौर, भानुप्रकाश साहू,सुनील बरेठ,सुखीराम राठौर, धनेश्वर दुबे,अमर सिंह चौहान,दरसु दास महंत,शैलेश राठौर,टेकराम साहू,राजकुमार राठौर, डीगम्बर राठौर, शैलेन्द्र साहू इन सभी की गरिमामय उपस्थिति रही ।