मोहन मरकाम का धुआं-धार प्रचार, डेढ़ दर्जन पंचायतों में लगाई चुनावी चौपाल

मिलन राय inn 24 news   कोंडागाँव

*मोहन मरकाम का धुआं-धार प्रचार, डेढ़ दर्जन पंचायतों में लगाई चुनावी चौपाल*

• *कोंडागांव (26/10/23);*- छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83, कोंडागांव के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम अपने क्षेत्र में धुआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होने विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जा कर चुनावी चौपाल लगाई और स्थानीय निवासियों से संवाद किया।

गुरुवार की सुबह मोहन मरकाम ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत *चिमड़ी* ग्राम पंचायत से की। इसके बाद उन्होंने *चौड़ांग,पाला,चलका, कोदा, बनजुगनी, बसगांव, मथनीबेडा, किबाइबलेंगा,कराठी अलवाड,और चिचडोगरी, गुलभा* समेत डेढ़ दर्जन गांव में चुनावी चौपाल लगाई।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए *मोहन मरकाम* ने *भूपेश सरकार* की 5 साल की उपलब्धियां और विधायक के रूप में अपने 10 साल के कामों का ज़िक्र करते हुए लोगो से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की।

मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश के गांव, गरीब और किसान सहित सभी वर्गो की चिंता करने वाली सरकार है।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में खेती करना लाभप्रद हो गया है। मौजूदा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही किसानों से वायदे के अनुसार 2500रु/क्विंटल की दर से धान की खरीदी की हैं,जो अब बढ़कर इस साल 2800रु/क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया जायेगा। किसानों से प्रति एकड़ 20क्विंटल धान की खरीदी होगी और साढ़े सत्रह लाख आवास हीन परिवारों को पक्का मकान दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर जाति जनगणना भी करवाई जायेगी।
मोहन मरकाम ने लोगो को बीजेपी प्रत्याशी के पिछले चुनाव में किए गए वायदों को याद दिलाया और पूछा की मंत्री और बीजेपी नेत्री के रूप में बीजेपी प्रत्याशी ने पिछले चुनावों में जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया।उन्होंने कहा की बीजेपी ने 2100रु/ क्विंटल की दर से धान खरीदने और 300रु/क्विंटल बोनस देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर लोगो को ठगने और वोट हासिल करने का काम करती है। इसलिए बीजेपी के धोखे में आने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने लोगों से पंजा छाप में मुहर लगा कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि एवम् स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *