कर्नाटक के चिकबल्लापुर में टाटा सूमो-टैंकर से टकराई, भीषण सड़क हादसे में 12 की मौत

नई दिल्ली : कर्नाटक के चिकबल्लापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा गुरुवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एनएच 44 पर चित्रावती ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हुआ.  इस घटना में 12 की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. मरने वालों में 8 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. एनएच 44 पर एक खड़े टैंकर में सामने से आ रही टाटा सूमो ने टक्कर मार दी. टैंकर और सूमो की टक्कर के बाद घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.सूत्रों के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से कार ड्राइवर सड़क किनारे खड़े टैंकर को देख नहीं सका और उनमें जाकर भिड़ गया.

एसपी चिक्कबल्लापुर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,”आज सुबह 7:15 बजे एनएच 44 (बैंगलोर-हैदराबाद) हाईवे पर चिक्कबल्लापुर के पास एक सड़क दुर्घटना हुई. AP02CH 1021 नंबर की टाटा सूमो ने NL01Q1954 नंबर के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. टाटा सूमो में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चिक्कबल्लापुर जनरल अस्पताल में किया जा रहा है.हम पीड़ितों, ड्राइवरों और घटना में शामिल वाहनों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *