बुजुर्ग महिला भटकते हुए पहुंची कुसमुंडा,भूली नाम और अपना पता, मदद की अपील…

कोरबा – कृपया ध्यान देंगे…. ये बुजुर्ग महिला अपना नाम और पता बताने में असमर्थ है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। ये मनगांव क्षेत्र में भटक रही थी। कुछ लोगों से परिचय जानना चाहा परन्तु बुजुर्ग महिला कुछ बता नही पाई।फिलहाल इन्हे कुसमुंडा पुलिस थाने में लाई है। थाना प्रभारी द्वारा इनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जो कोई भी इस महिला के बारे में जानता हो कुसमुंडा थाने में सूचित करें अथवा इन नंबरों में कॉल करें….थाना कुसमुंडा – 9479193311,94792803759,9300194100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *