Lormi News : अघोषित बिजली कटौती समस्या को ले कर JCCJ विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी समेत ग्रामीणों ने पावर हाउस में तालाबंदी कर ,किया प्रदर्शन

लोरमी: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी समेत ग्रामीणों ने बिजली कटौती की समस्या को ले कर प्रदर्शन किया अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती समस्या से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग में ताला जड़ दिया
जेसीसीजे लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायत के बाद भी अघोषित बिजली कटौती जारी है। बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली बंद रहने से लोग परेशान हैं। विभाग द्वारा कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड शैडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है। कभी-कभी छोटी मोटी फाल्ट के चलते यहां लोगों को पूरी रात परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में अचानक सुबह शाम बिजली कटौती होने से ट्यूबवेल घंटों देर तक बंद रहता है।
ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ रहा है। अभी बारिश का मौसम है ऐसे में कई जगहों पर छोटे-मोटे फाल्ट भी आ जाते हैं। इन्हे सुधारने के नाम पर कई घंटे तक बिजली बंद कर दी जाती है। इससे लोगों की दिक्कते और बढ़ गई है। खासतौर पर रात में अचानक लाइट बंद कर देने से और रात भर बिजली नहीं आने से लोगों को रतजगा करना पड़ता है। अगर तीन दिवस के भीतर जल्द से जल्द बिजली विभाग के द्वारा समस्या का निराकरण नही किया गया तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के समस्त कार्यकताओं व ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा