बिलासपुर -: थाना रतनपुर पुलिस की कार्यवाही आदतन बदमाश को तलवार लहराते किया गिरफतार
आरोपी – राजकुमार उर्फ राजा संवरा पिता श्री चंदन संवरा उम्र 22 साल पता ग्राम जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
जप्त मशरूका – धारदार 01 नग तलवार लंबाई करीब 21 ईंच
मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जाली मुख्य मार्ग पर आद्तन बदमाश राजा उर्फ राजकुमार संवरा के द्वारा हाथ में तलवार लिये लहराते आम जन को डरा धमका रहा था जिससे आम जन में भय का माहौल बन गया कि त्वरित थाना से टीम रवाना कर युवक को घेराबंदी कर तलवार सहित अपने अभिरक्षा में लेकर राजा संवरा से तलवार को बरामद किया गया तथा अवैध तलवार लहराते हुए आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।