जगदलपुर. Inn24 ( रविंद्र दास)भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने कवासी लखमा को चैलेंज करते हुए कहा कि इस बार वे लखमा दादी को हरा कर ही रहेंगे , यदि ऐसा ना कर पाए तो राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है, सार्वजनिक तौर पर दिए गए अपने वक्तव्य पर वह पूरी तरह कायम है और पूरे आत्मविश्वास से इस बात को दोहराते हुए कहा की इस बार कवासी लखमा किसी हाल में नहीं जीतेंगे,
आपको बता दें कोंटा विधानसभा कांग्रेस का अजय किला रहा है यहां कवासी लखमा पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं 1998 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं,वह अपराजित योद्धा की तरह यहां लगातार जनता के बीच अपनी पैठ बनाए हुए हैं, उनकी पकड़ सर्व विदित है साथ ही कवासी लखमा प्रदेश के कद्दावर मंत्री हैं ,मुख्यमंत्री के खासमखास कवासी लखमा को इतनी बड़ी चलेंगे अपने आप में मायने रखती है !
मंत्री लखमा के दौरे पर अनायास दोनों नेताओं की भेंट हुई जिसमें दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया , इस बीच लखमा दादी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें नसीहत दी कि इस प्रकार के बड़बोलेपन में संन्यास लेने की घोषणा नहीं करनी चाहिए ,राजनीति करो तुम अभी युवा हो परंतु अतिआत्मविश्वास घातक सिद्ध होता है ,और साथ ही कहा कि तुम्हारी हसरतें ऊपरवाले और जनता की कृपा मैं जरूर पूरी करूंगा दो महीने के बाद तुम अपने संन्यास की घोषणा पर अमल करना,,