Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स अंबाला में 10वीं पास उम्मीदवार के लिए आई भर्ती, करें आवेदन

Indian Airforce Ambala Jobs : नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना अंबाला की तरफ से अग्निपथ योजना के तहत विभिन्न गैर लड़ाकू पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भेज सकता है.

आगे आपको पदों से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को अंत तक पढ़े. पदों से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करें तथा उसके बाद ही आवेदन भेजें.

Indian Air Force Ambala Vacancy 2023
OrganizationIndian Air Force
Post NameAir Force Agniveer Vayu Non- Combatant Posts
VacanciesTo Be Notified
Salary/ Pay ScaleRs. 30,000/- Per Month
Job LocationAmbala
Last Date to Apply01 September 2023
Mode of ApplyOffline
CategoryDefence Jobs
Official Websiteagnipathvayu.cdac.in
Official NotificationClick Here
Application FormClick Here
Join Jobs GroupClick Here

 

आवेदन करने की शुरू तिथि : 19 अगस्त 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 सितम्बर 2023

इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वी पास होना जरुरी है.

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

न्यूनतम आयु : 17.5 वर्ष

अधिकतम आयु : 21 वर्ष

आवेदकों का जन्म 28 दिसंबर 2002 को अथवा उसके बाद हुआ हो तथा 28 जून 2006 को या उससे पहले हुआ हो.

इस भर्ती के जरिये लश्कर, वाटर कैरियर, कुक, मैस वेटर, सफाईवाला, बार्बर, वाचमैन, धोबी, मोची, टेलर आदि गैर लडाकू ट्रेड के पदों पर भर्तियां होंगी.

  1. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
  2. सबसे पहले  दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें. तथा अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
  3. फॉर्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें. तथा फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
  4. भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Air Officer Commanding. Airforce Station, Ambala Cantt 133001 [Hayana] डाक के माध्यम से पहुंचा दें.

Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स अंबाला में 10वीं पास उम्मीदवार के लिए आई भर्ती, करें आवेदन

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1. लिखित परीक्षा

2. स्ट्रीम दक्षता परीक्षा

3. फिजिकल फिटनेस परीक्षा

4. दस्तावेज सत्यापन

5. मेडिकल परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *