बीच सड़क में पलटा ट्रेलर, लोगों ने कहा अच्छा हुआ….रात होते ही ऐसा जाम की घंटो फंस रहे लोग, जाम खुलवाने खुद हैं मजबूर…सर्वमंगला चौक के पास की घटना…

बीच सड़क में ट्रेलर पलटा,लोगों ने कहा अच्छा हुआ….रात होते ही ऐसा जाम की घंटो फंस रहे लोग,खुद जाम खुलवाने मजबूर है लोग…सर्वमंगला चौक के पास की घटना… पूरी जानकारी से पहले देंखे वीडियो..

कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है,जिस वजह से इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहे हैं। बात करें ताजा घटनाक्रम की तो सर्वमंगला चौक से महज कुछ दूरी पर कोयले से भरी एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। बरहमपुर मोड़ से सर्वमंगला चौक तक भारी वाहन चालक एक नया ट्रांसपोर्ट नगर बसा चुके हैं,ऐसे में चार पहिया एवं दुपहिया वाहन चालक हर दिन यहां पर जाम में फस रहे हैं। लोगों ने बताया कि बरमपुर से लेकर सर्वमंगला चौक तक एक ओर की सड़क एक तरफ ३ लाइन लगा कर भारी वाहन २४ घंटे खड़े रहते हैं,वहीं दूसरी तरफ भी ट्रेलर लाइन लगा कर खड़े हो रहे हैं,कुछ कोयला दलाल यहां ट्रकों को खड़ा करा कर बिल्टी, गेट पास बना रहे हैं, वहीं कुछ त्रिरपाल लगवा कर सील मोहर भी लगवा रहे हैं,ऐसे में कई घंटों तक ट्रक सड़कों पर खड़े हो रहे हैं,जिससे आम लोगों को सड़क से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज शुक्रवार की देर रात लगभग 11:00 बजे कुसमुंडा से कोरबा जा रहे एक कार चालक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें जाम की स्थिति साफ नजर आ रही है वहीं एक ट्रेलर भी बीच सड़क में पलटा हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ जो हुआ क्योंकि यह ट्रेलर चालक बहुत मनमानी करते हैं। प्रशासन को भी आम लोगों की चिंता नहीं है इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, प्रशासन भी मूकबधिर बना हुआ है किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घटती है या जनता आक्रोशित होकर कोई कदम उठाती है उसकी जिम्मेदारी निश्चित रूप से जिला प्रशासन की होगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *