
कोरबा – नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत गौरव पथ मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए दीपका क्षेत्र के समाज सेवी उमा गोपाल बंशी दास महंत के द्वारा बीते १३ अगस्त की सुबह ८ बजे से अनशन शुरू किया गया है,जो आज दिनांक तक जारी है। समाज सेवी उमा गोपाल के समर्थन में दीपका के आम जनमानस इकट्ठा होने लगे रैली करते हुए पंडाल पर पहुंचकर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना व छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय गीत अरपा नदी के पार बन॔न करते हुए भारत का तिरंगा ध्वज फैराकर अनवरत अनशन शुरू किया गया ।
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद दीपका के चर्चित गौरव पथ मार्ग के आजादी के लिए अनेको संगठनों ने संघर्ष किया लेकिन एसईसीएल दीपका गेवरा प्रबंधन और शासन प्रशासन इस पर आज पर्यंत तक पहल नहीं किया गया जिसके कारण गौरव पथ मार्ग से स्कूली बच्चे बाजार अस्पताल दीपका के मेन मार्केट से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है इसके साथ पूर्व में इस मार्ग से कई परिवार ने अपने सदस्य खो दिये है आज भी इस मार्ग से गुजरने या घर पहुंचने से पहले आम जनमानस सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने का चिंता बना रहता है पिछले कई आंदोलन के दौरान प्रशासन एसईसीएल आंदोलनकारियों से विकल्प मार्ग पर भारी गाड़ियों का परिचालन किया जाने का आश्वासन देते आ रहे हैं लेकिन आश्वासन का कोई ठोस परिणाम नहीं मिल पाया प्रदूषण से संबंधित आए दिन कोल डस्ट और वातावरण साथी ही कोयल की धूल से पूरा दीपका घिरा रहता है मानव जीवन में और खासकर छोटे-छोटे बच्चे के शरीर में धूल डस्ट के कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से दीपका के आम जनमानस को जलने पर मजबूर हैं 2017 में गौरव पथ मार्ग को मुक्त करने के लिए उस समय के कलेक्टर के दिशा निर्देश से जूनाडीह एसीबी साइडिंग से होते हुए शक्तिनगर विजयनगर से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया गया था लेकिन आज भी वैकल्पिक मार्ग और गौरव पथ मार्ग पर कोल परिवहन बदस्तूर जारी है ।समाज सेवी उमा गोपाल व बंशी दास महंत ने बताया कि नगर पालिका परिषद दीपका के गौरव पथ मार्ग के लिए लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं और इस मार्ग की मुक्ति के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत किया गया है क्षेत्र के लोगों सहित अनेको संगठन व पार्टियों ने समर्थन दिया है उन्होंने आगे कहा कि गौरव पथ मार्ग का प्रशासन और एसईसीएल सार्थक पहल कर निर्णयात्मक निर्णय नहीं ले लेता तब तक शांतिपूर्ण अनवरत अनशन धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा जरूरत पड़ने पर एसईसीएल के कोयला खदानों को भी बंद किया जाएगा ।समर्थन दे रहे ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संपूरन कुलदीप एवं उनकी पूरी टीम भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ कोरबा जिला उपाध्यक्ष एलिस दिवाकर पाली ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक-04 के जनपद सदस्य अनिल टंडन श्री कृष्णा सेवा समिति कोरबा के जिला अध्यक्ष महावीर यादव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कटघोरा ब्लॉक के अध्यक्ष गणेश सिंह ऊईके राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सेत मसीह आदिवासी शक्तिपीठ के जान सिंह छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन के सेनानी जनता दल यूनाइटेड पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण महतो मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती भीम आर्मी छत्तीसगढ़ संगठन के कोरबा जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारे और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व कोरबा के प्रभारी विशाल केलकर ने समर्थन करते हुए गौरव पथ मार्ग मुक्त कर आम लोगों के आवाजाही के लिए जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही करके आजाद किया जाना महत्वपूर्ण हो गया है गौरव पथ मार्ग को दीपका के आम आवाम के लिए निर्माण किया गया था लेकिन चंद स्वार्थी लोगों के कारण आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल कर जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है प्रशासन से मांग करते हैं कि गौरव पथ मार्ग को मुक्त किया जाए और इस आंदोलन को तन मन धन से पूर्ण समर्थन करते है ।