
श्रीमती बिमला देवी जैन की स्मृति मे रोटरेक्ट क्लब जगदलपुर द्वारा आयोजित देश भक्ति समूहगान प्रतियोगिता
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी रहे मौजूद
जगदलपुर–inn24( रविंद्र दास)स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को रोटरी भवन मे श्रीमती विमला देवी जैन की स्मृति में रोटरेक्ट क्लब द्वारा स्कूली बच्चों देश भक्ति समूह गान स्पर्धा के माध्यम से शहीदों को याद किया गया। देश भक्ति समूहगान स्पर्धा वंदे मातरम कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी रहे। सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति समूह गान के माध्यम से देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद किया।
इस देश भक्ति समूह गान स्पर्धा में बाल बिहार स्कूल,आत्मानंद स्कूल जगदलपुर,जगतु महरा शासकीय विद्यालय,एमजीएम स्कूल,सक्सेस कान्वेंट स्कूल,सेंट जेवियर स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल,निर्मल विद्यालय स्कूल,दीप्ति कान्वेंट स्कूल,वीजेयस स्कूल,हेम अकैडमी, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
जिसमें स्कूली समूह गान स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार निर्मल विद्यालय द्वितीय पुरस्कार डिप्टी कॉन्वेंट एवं तृतीय पुरस्कार डीपीएस स्कूल को दिया गया।
कॉलेज स्तर समूह गान स्पर्धा मे प्रथम पुरस्कार क्राइस्ट कॉलेज एवं द्वितीय क्राइस्ट कॉलेज बी एड को दिया गया।
समस्त 12 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया सभी को सांत्वना पुरस्कार के रुप में प्रमाण पत्र भी दिया गया।
स्पेशल सॉन्ग में स्वाति शर्मा, ओजेस कुमार एवं भावेश महंत रहे।
विशेष सहयोग के रूप में वर्गिस बिल्डर का योगदान रहा।
जज के रूप में देवशरण तिवारी, संध्या वैष्णोव एवं दिलीप पांडे रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप किशोर पारख,दिनेश कागोत, गौरव आयगर, डॉ मनोज थॉमस,हनुमंत राव, विजय हेलीवाल, अनिल जैन, ममता राणा, डॉ सरिता थॉमस, विवेक जैन, कमलेश गोलछा, संग्राम सिंह राणा, जोविनस पापाचंद, रतन लाल जैन,शुभम सोनी, आशय मोदी, पीयूष पांडे, राहुल साहू, दिव्यांश सिंघल, करण बजाज, वेंकटेश राव, प्रियंका बामने, मीनू साहू, आसिफ खान सहित रोटरी, इनर व्हील एवं रोटरेक्ट के पदाधिकारी गण एवं स्कूली बच्चों सहित पालकगण उपस्थित थे।