खडगंवा जल संसाधन विभाग द्वारा किए गए घोर भ्रष्टाचार…
एमसीबी से सतीश गौतम की रिपोर्ट
जिला एमसीबी के खडगंवा विकासखंड के ग्राम पंचायत जड़हरि मे स्थित पैरी नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गये स्टाफ डेम में एक बार के ही जल भराव में बह गया गेट पैरी नाला मे दो स्टाफ डैम बनाये गए है जहां पर देखा जाए तो दोनों ही स्टाफ डैम विफल नजर आता दिख रहा है लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार के द्वारा घटिया मटेरियल, घटिया डेम का गेट व प्लेट लगाकर स्टाफ डेम को बनाया गया समान घटिया होने की वजह से पानी के भराव में डैम का गेट पानी के साथ बह गया जिससे कि वह स्टाफ डेम की राशि तो निकल गई लेकिन जिस सुविधा के लिए सरकार ने उस राशि को खडगंवा विकासखंड के जल संसाधन विभाग को दिया था उसका केवल अधिकारियों और ठेकेदारों को ही फायदा होता दिख रहा। जिले में ऐसे कई डैम होंगे जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए होंगे गर्मीयो के समय नाला सूख जाता है। जल का स्तर शून्य जाता है पशुओं के लिए नाला में पानी न होने से जानवरो को गंभीर रूप से सामना करना पड़ता हैं ग्राम वासियों को स्टाफ डैम का नहीं मिल रहा फायदा । ग्रामीणों का कहना है की सरकार जल स्तर को बढ़ाने के लिए गांव में इतनी सुविधा देती है ताकि गांव के लोगों को फसल के लिए जल की आपूर्ति से जूझना ना पड़े लोग खेती के लिए परेशान ना हो लेकिन जब अधिकारी ही ठेकेदारों को संरक्षण देंगे तो गांव का यह हालत होना तो लाजमी है???