प्राण घातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी विजय उम्र 48 वर्ष निवासी अधियारी पाठ अकलतरा पुरानी रंजिश पर से दिया था घटना को अंजाम आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू बरामद किया गया आरोपी को जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से किया गया गिरफतार आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 307 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.07.23 को पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी पूर्व मे प्रार्थिया के लडकी से *छेडखानी की रिपोर्ट पर जेल गये थे उसी रंजिश पर से दिनांक 04.07.2023 को प्रार्थिया को हत्या करने उसे जान से मारने की नियत से* पहले से तैयारी कर अपने *हाथ मे रखे लोहे के धारदार चाकू लेकर मरवाही से अंधियारीपाठ अकलतरा आया और प्रार्थिया के अकेले मे होने का जगह व समय तलाश कर उसकी हत्या करने की नियत से* ताबड तोड धारदार चाकू से प्राण घातक वार कर फरार हो गया था, की सूचना पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 341/23 धारा 294, 506, 307 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था
मामले की गंभीर को देखते हुये लगातार फरार आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम दानीकुण्डी थाना मरवाही जिला गौरेल, पेंड्रा, मरवाही में छिपा है की सूचना पर, रेड कार्यवाही किया जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी विजय उम्र 48 वर्ष निवासी खिसारो हा.मु.अधियारी पाठ अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.08.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेक, सउनि अरूण सिंह ,सउनि सियाराम यादव, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, विवेक ठाकुर, विरेश सिंह, साईबर सेल मनोज तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।