भारतीय मीडिया फाउंडेशन" राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का जिला स्तरीय भव्य परिचय सम्मेलन का प्रथम आयोजन कोरबा में संपन्न कराया गया

“भारतीय मीडिया फाउंडेशन”
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का जिला स्तरीय भव्य परिचय सम्मेलन का प्रथम आयोजन कोरबा में संपन्न कराया गया
_________________________
पत्रकारों को अपने “राइट” में रहकर निष्पक्षता पारदर्शिता सत्यनिष्ठा और समर्सता पूर्वक कार्य करने संबंधी जानकारी से
रूबरू कराया गया
________________________

विश्व में ऊर्जा नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त जिला कोरबा में पत्रकारों का महासंगठन “भारतीय मीडिया फाउंडेशन” पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल का जिला कोरबा के मे प्रथम बार जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल साहू और प्रदेश संगठन सचिव श्री गणेश दास महंत के सानिध्य में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई । कोरबा के टॉप- इन- टाउन होटल में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों से विशेष मुलाकात हेतु यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू जी की गरिमामय उपस्थित में यह कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया , सभी पत्रकार साथियों ने अपने- अपने परिचय आदान- प्रदान कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया
साथ ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संगठित मीडिया कर्मीयों को समाज सेवी राष्ट्रीय संगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया गया,
मीडिया कर्मी को अपने अधिकार एवं उनके समाज मे उपयोगिता तथा उनके कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गई साथ ही पत्रकारों को सत्यनिष्ठ होकर निष्पक्ष और साहस पूर्वक संगठित रहकर कार्य करने संबंधी जानकारियों से रूबरू कराते हुए कहा गया कि पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधियों एवं समाज में व्याप्त ना ना प्रकार के समस्याओं का संकलन समाचार के रूप में करता हैं और उसे खबरों के माध्यम से प्रकाशन कर जनता के सामने प्रस्तुत करता है। किंतु कभी- कभी समाज, सिस्टम और देश दुनिया में व्याप्त नकारात्मक गतिविधियों को उजागर करने के कारण उन्हे झूठे तौर तरीकों से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी संघ का हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हर- संभव साथ देना चाहिए। वहीं प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत ने कहा कि वर्तमान हालात में पत्रकारों का एक दूसरे के प्रति विपरीत सोच व कार्य करने के तौर- तरीको से ही गैर सामाजिक कार्य करने वाले वर्गों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे में वे अपने विरुद्ध खबरों के प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते है। और इस प्रकार एक पत्रकार को उस खबर की कीमत चुकानी पड़ती है। अतः एक लकड़ी बनकर रहना पसंद न करें बल्कि लकड़ी का गट्ठा बने, क्योंकि एक को हर कोई कमजोर समझता है लेकिन इकट्ठा रहने पर एकता की ताकत दिखती है। इसलिए पत्रकारों को हमेशा एक होकर रहना चाहिए और संगठित होकर कैसे रहा जाये ताकि भविष्य मे किसी मीडिया कर्मी पे कोई आपत्ति- विपत्ति जैसी परिस्थिति निर्मित हो, तो उसका निराकरण कैसे किया जाये इस सभी पहलुओं में विशेष चर्चा हुई ,साथ ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मे शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जनसंपर्क कैसे किया जाये एवं आगामी राज्य स्तरीय बेस्ट- अवार्ड छत्तीसगढ , कार्यक्रम की तैयारी के साथ अवार्ड टास्क , जिसमे बतौर मुख्यअतिथि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की गरिमा मई उपस्थिति होनी है के संबंध में अनेको महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई, इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू जी,
प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत जी,
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष मानसिंह राठीया जी ,
परिवाहन फोरम के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहू जी,
कोरबा जिला महासचिव रेवत लाल पटेल जी ,
कोरबा जिला उपाध्यक्ष राजेश चौहान जी ,
कोरबा मीडिया प्रभारी हजरत खांन जी,
जिला उपाध्यक्ष प्रियेश दीवान जी , पाली ब्लाक अध्यक्ष सुनील दास महंत जी,जिला उपाध्यक्ष हीरा दास महंत जी,
जिला अध्यक्ष ग्रामीण रामप्रसाद राठीया जी,
जिला सचिव सुनील यादव जी,
जिला महा सचिव कुमुद्नी सोनी ( महिला सेल),
कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र कुमार राठीया जी,
करतला ब्लॉक अध्यक्ष छबी लाल राठीया जी,
जिला कार्यकारी सदस्य नित्यानंद श्रीवास, एव मंतोष मझवार, रामायण सिंह, राजू कुमार, दीपक कुमार, तृलोचन पटेल समेत भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *