
राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय, रामलला के पुजारी ने बताई ये तारीख
भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तिथि का लगभग तय हो चुका है। और आने वाली 24 जनवरी 2024 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी। यह दावा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कर रहे हैं।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की मानें तो 14 जनवरी को खरवास खत्म होगा 15 जनवरी से भगवान रामलला के निमित्त प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा और 24 जनवरी को देश के प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। जिसके बाद भगवान राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया जाएगा।
पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है 24 जनवरी को भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे इस दरमियान देश और दुनिया के राम भक्तों राम नगरी में मौजूद होंगे। और अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट रुकने और भोजन की व्यवस्था करेगा।
राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर कार्य तेज कर दिया है। देश के प्रमुख वैदिक आचार्यों के द्वारा इस कार्य को संपन्न कराए जाने के लिए ट्रस्ट ने दिल्ली वाराणसी और अयोध्या के आचार्यों की टोली बनाई है। बताते चलें कि इसके पहले भी मंदिर निर्माण के लिए भी राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिला पूजन किया गया था।