
CG NEWS: नहीं थम रही पत्थरबाजी, वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजों ने फिर से फेंका पत्थर, टूटा खिड़की का कांच
बिलासपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी हुई है. उपद्रवियों ने पत्थर मारकर ट्रेन के खिड़की का कांच क्रैक कर दिया है. घटना की सूचना पर रेलवे की टीम जब जांच के लिए गई तो C-3 के बर्थ का शीशा क्रेक पाया गया. अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ भाटापारा और राजनांदगांव में अपराध दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ही दिन में दो अलग- अलग सेक्शनों में पत्थरबाजी हुई. राजनांदगांव और तिल्दा- हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना हुई. इस पत्थरबाजी में C3 कोच का ग्लास क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने जांच शुरू कर दिया है. पत्थर से हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भाटापारा और राजनांदगांव में अपराध दर्ज किया गया है.