
कई सारे बैकों ने पिछले एक साल के दौरान अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है। हालांकि आप बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजानओं में भी अपना पैसा लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में भी लोगों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर बेहतर रिटर्न मिलता है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में भी पैसा लगा सकते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा से ही सबसे अच्छे और सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक माना जाता है। कई सारे बैकों ने पिछले एक साल के दौरान अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है।
हालांकि आप बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजानओं में भी अपना पैसा लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में भी लोगों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट पर बेहतर रिटर्न मिलता है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में भी पैसा लगा सकते हैं। ऐसे में आइये SBI की एफडी और पोस्ट ऑफिस योजनाओं में मिलने वाले फायदों के बारे में।
SBI की फिक्सड डिपॉजिट योजना पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट –
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर 50 बेस प्वाइंट का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है। एसबीआई की तरफ से एक से दो साल की एफडी पर दिया जाने वाला 6.8 फीसदी है। वहीं दो से तीन साल से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी है।
SBI की 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी, 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75%, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 6.8%, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल से 5 साल की एफडी पर 6.5%, 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर भी 6.5% तक का इंटरेस्ट मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट –
वहीं पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) पर भी इंटरेस्ट रेट बैंक एफडी की तरह से ही हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट की एक साल से लेकर पांच साल तक पैसा जमा करने की सुविधा देती है। एक साल तक पैसा जमा करने पर आपको 6.9 प्रतिशत, दो साल के लिए पैसा जमा करने पर 7 फीसदी, तीन के लिए पैसा जमा करने पर 7 फीसदी और 5 साल के लिए पैसा जमा करन पर 7.5 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें जमाकर्ताओं को टैक्स बैनिफिट मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमाकर्ता इनकम टैक्स धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है।