
टाइटेनिक जहाज का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी टाइटन कुछ दिनों पहले अटलांटिक सागर में दुर्घटना का शिकार हो गई थी। पनडु्बी में सवार सभी ५ लोगों की मौत हो गई थी। अब समंदर की गहराइयों से इस दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी के पुर्जों, टूट कर अलग हुए हिस्सों को बाहर निकाल लिया गया है । अमेरिकी कोस्टगार्ड ने कहा है कि माना जा रहा है कि टाइटन पनडुब्बी के इन क्षतिग्रस्त हिस्सों में मानव अवशेष मिले हैं। पनडुब्बी के क्षतिग्रस्त हिस्सों को समंदर से लाकर कनाडा के सेंट जॉन में उतारा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पनडुब्बी के मिले मलबे में लैंडिंग फ्रेम रियर कवर शामिल है।
कोस्ट गार्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी डॉक्टर मानव अवशेषों की औपचारिक जांच करेंगे। एजेंसियां अभी जांच की शुरुआती दौर में है । जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर इस हादसे की वजह क्या है। कोस्ट गार्ड मरीन बोर्ड ऑफ इन्वेस्टिगेशन याने एमबीआई आगे की जांच के लिए समंदर से मिले सबूतों को अमेरिकी पोर्ट पर ट्रांसफर करेगी। एमबीआई कैप्टन जेसन न्यूबोर्न ने एक बयान में कहा की टायटन पनडुब्बी के हादसा ग्रस्त होने की वजहों को तलाशने के लिए अभी भी काफी काम किया जाना बाकी है । मकसद यह भी है की ऐसी रणनीति बनाई जाए की इस तरह का हादसा फिर ना हो।
आपको बता दें 18 जून को इस पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई थी यह पनडुब्बी अपनी यात्रा के 90 मिनट बाद ही संपर्क खो चुकी थी। ये पनडुब्बी साल 1912 में डूबे जहाज टाइटैनिक के लगभग 12500 फुट गहरे मलबे को दिखाने के लिए समंदर के अंदर गई थी।
अधिकारियों का कहना था की टायटन में सवार सभी ५ लोग एक धमाके के बाद तुरंत मारे गए थे। इसे कैटास्ट्रोफिक एक्सप्लोशन या समंदर के भीतर दबाव में पनडुब्बी के अंदर विस्फोट हो जाना कहा गया। मरने वालों में ओशन गेट कंपनी के प्रमुख 61 साल के स्कोटनरस, हामिस होर्डिंग, शहजादा दाऊद, सुलेमान दाऊद और पॉलहेम भी शामिल थे। ये सभी लोग रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं।
अधिकारियों का कहना था कि जिस जगह हादसा हुआ है वहां दवाब बहुत ज्यादा है ऐसे में शवों को निकालना मुश्किल है। कोस्टगार्ड का कहना है की पनडुब्बी के कुल ५ हिस्से बरामद किए गए हैं।